पॉल प्रोसी

पॉल प्रोसी

संचालन प्रबंधक और कार्यवाहक देश निदेशक, भारत

विशेषज्ञता के क्षेत्र
  • सतत विकास
  • इंफ्रास्ट्रक्चर
  • वातावरण
  • शहरी विकास
  • आपदा जोखिम

पॉल प्रोसी विश्व बैंक के भारत स्थित कंट्री ऑफिस में परिचालन प्रबंधक और कार्यवाहक कंट्री डायरेक्टर हैं।

पॉल 1999 में विश्व बैंक में शामिल हुए और तब से शहरी बुनियादी ढाँचे और सतत विकास क्षेत्रों पर केंद्रित कई परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। शुरुआती वर्षों में, वे विभिन्न शहरी, बुनियादी ढाँचा, पर्यावरण और आपदा जोखिम प्रबंधन परियोजनाओं के टास्क टीम लीडर थे।

2010 में, वे इन क्षेत्रों में परियोजना प्रबंधक के रूप में काम जारी रखने के लिए चीन चले गए और धीरे-धीरे देश में बुनियादी ढाँचे और सतत विकास टीमों की समन्वयकारी भूमिका संभाली।

2015 और 2019 के बीच, उन्होंने ब्राज़ील में सतत विकास और बुनियादी ढाँचे के विभागों का पर्यवेक्षण किया और निजी क्षेत्र के निवेश और बुनियादी ढाँचा सेवाओं के लिए बाज़ार को बढ़ाने हेतु IFC और समकक्षों के साथ सहयोग किया।

2019 में, पॉल अर्जेंटीना, पैराग्वे और उरुग्वे कंट्री मैनेजमेंट यूनिट के परिचालन प्रबंधक बने, जहाँ उन्होंने पूरे IBRD पोर्टफोलियो की देखरेख की और इन देशों के साथ रणनीतिक जुड़ाव का समर्थन किया।

अगस्त 2024 में, पॉल भारत चले गए और भारतीय कार्यालय में परिचालन प्रबंधक के रूप में कार्य किया। यहाँ वे विश्व स्तर पर सबसे बड़े IBRD पोर्टफोलियो के प्रबंधन और भारत सरकार के साथ रणनीतिक सहयोग के लिए ज़िम्मेदार हैं।

MORE FROM पॉल प्रोसी