जोहान्स ज़ूट दक्षिण एशिया क्षेत्र के उपाध्यक्ष हैं और उनकी नियुक्ति 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी है।  

श्री ज़ूट विश्व बैंक की दक्षिण एशियाी देशों - बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका - के साथ संबंधों तथा इस क्षेत्र की 39 बिलियन डॉलर की परियोजनाओं, तकनीकी सहायता और वित्तीय संसाधनों के पोर्टफोलियो की देखरेख करते हैं ।  

नेदरलॅंड्स के नागरिक, श्री ज़ूट 1999 में विश्व बैंक में शामिल हुए । हाल ही में उन्होंने ब्राज़ील विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर के रूप में काम किया है। इससे पहले वे ऑपरेशनल पॉलिसी एंड कंट्री सर्विसेज (ओपीसीएस) के वाईस प्रेसीडेंसी में रणनीति, परिणाम, जोखिम और अधिगम के निदेशक थे। उन्होंने बांग्लादेश, भूटान और नेपाल के साथ-साथ तुर्की, कोमोरोस, इरिट्रिया, केन्या, रवांडा, सेशेल्स और सोमालिया के कंट्री डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है।  श्री ज़ूट ने टोरंटो विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री, हार्वर्ड विश्वविद्यालय से विधि की डिग्री तथा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है।

MORE FROM जोहान्स ज़ूट